राजसमंद में कुंवारिया कस्बे में पुलिस ने मुहर्रम के रूट के सर्वे के लिए ड्रोन उड़ाकर सर्वे किया। कुंवारिया में 17 जुलाई को मुस्लिम समुदाय का विशेष पर्व मुहर्रम परंपरानुसार मनाया जाएगा। इस दौरान कस्बे में मुहर्रम के रूट के सर्वे के लिए ड्रोन उड़ाकर मार्ग का सर्वे किया गया। ड्रोन सर्वे के दौरान राजसमंद से ड्रोन टीम महेंद्र सिंह व बालमुकंद सिंह कुंवारियां थाने पर पहुंचे। कुंवारिया पुलिस द्वारा बताई रूट की जानकारी के आधार पर ड्रोन एक्सपर्ट ड्रोन को लेकर कुंवारियां स्कूल ग्राउंड पहुंचे और आसमान में ड्रोन को उड़ाकर रूट का सर्वे किया। रूट सर्वे के दौरान कुंवारिया पुलिस थाने से ASI उदयलाल गुर्जर, आसूचना अधिकारी हेमंत डांगी, राधेलाल सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस दौरान मुस्लिम समाज से नासिर मोहम्मद, मुबारिक हुसैन उपस्थित थे, जिन्हें पुलिस द्वारा जानकारी दी गई।