whatsappvideo2025 03 19at70108am ezgifcom resize 1742349161 meOTtC

चेटीचंड झूलेलाल जयंती पर जुलूस, रामनवमी एवं महावीर जयंती पर शोभायात्रा निकलेगी। असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों पर नजर रहेगी। इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखी जाएगी।पुलिस बल मौजूद रहेगी। मोबाइल पुलिस की सिग्मा बाइक प्रति 10 झांकियों पर एक टीम तैनात रहेगी। ड्रोन से लगातार निगरानी की जाएगी। शोभायात्रा मार्ग में आने वाले ऊंचे भवनों पर भी जाप्ता तैनात होगा। शोभायात्रा में भाग लेने वाले वाहनों की ऊंचाई 15 फीट निर्धारित की गई है। आयोजन समिति प्रत्येक विभाग के लिए एक-एक समन्वयक नियुक्त करगी। प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को आरटीडीसी होटल अजयमेरु में बैठक ली। देवनानी ने कहा कि प्रशासन जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शोभायात्राओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करे। बैठक में कलेक्टर लोकबंधु सहित अन्य अफसर मौजूद रहे। ये दिए निर्देश सभी काम 7 दिन में पूरा करेंगे तीनों बड़ी शोभायात्राएं शहर के इन बाजारों से होकर गुजरेंगी

By

Leave a Reply