whatsapp image 2024 07 21 at 91717 am 1721533881 3MX6bV

अजमेर जिले के पीसांगन में दिनदहाडे़ दो मकानों में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर यहां से ताले तोड़कर जेवरात व नकदी ले गए। जब परिवार वाले लौटे तो पता चला। आस पास के सीसीटीवी फुटेज में तीन संदिग्ध युवक बाइक पर आते जाते दिखाई दे रहे हैं। पीसांगन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोवर्धन विहार कॉलोनी पीसांगन (अजमेर) निवासी सलीम मोहम्मद पुत्र गफूर मोहम्मद व अब्बास अली पुत्र सत्तार मोहम्मद ने रिपोर्ट दी कि सुबह नौ बजे से दो पहर दो बजे के बीच चोरी हुई। इस समय वे दोनों दुकान पर गए थे और बच्चे स्कूल। पत्नियां भी ड्यूटी पर गई थी। पीछे से घर में कोई नहीं था। इस बीच ताले तोड़कर वारदात अंजाम दी। जब यहां आए तो सामान बिखरा पड़ा मिला व आलमारी के लॉकर टूटे हुए थे। सलीम मोहम्मद के घर से 1.5 तोले की सोने की चेन, आधे तोले की टॉप्स, सोने की अंगूठी, चार जोडी चांदी के पायजेब, पांच जोडी चांदी की बिछूडी, 35 से 40 हजार रुपए नकद, एक सोनी का हैण्डी विडियो कैमरा चोरी हुआ। इसी प्रकार अब्बास अली के घर से 2 लाख नगद, सोने की चेन, दो सोने के मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठी, दो जोडी बडी चांदी की पायजेब, दो बच्चो के पायजेब, एक सोने का सिक्का चोरी हुए। पढें ये खबर भी… RAS मेन्स एग्जाम- 2023 दूसरे दिन भी जारी: चेकिंग के बाद एक घंटे पहले मिली एन्ट्री, वीडियोग्राफी भी कराई राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से (RPSC) की ओर से आरएएस मुख्य परीक्षा- 2023 दूसरे दिन रविवार को भी जारी है। परीक्षा जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर मुख्यालय पर दो पारियों में हो रही है। चेकिंग के बाद एक घंटे पहले प्रवेश दिया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

By

Leave a Reply