हनुमानगढ़ जिले की संगरिया तहसील स्थित ग्राम पंचायत ढाबां में राजकीय अस्पताल का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। यह भवन 2021 में स्वीकृत हुआ था। चिकित्सालय का निर्माण कार्य 11 अप्रैल 2021 से 10 अप्रैल 2022 के बीच पूरा होना था। ठेकेदार ने सितंबर 2021 में काम शुरू किया, लेकिन दो साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य आधा-अधूरा है। ग्राम पंचायत ढाबां के प्रशासक प्रतिनिधि रमनदीप सिद्धू ने जिला कलेक्टर को शिकायत की है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार ने निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया है। इससे भवन पहले से ही जर्जर होने लगा है। ढाबां की आबादी करीब 20 हजार है। यहां उपतहसील कार्यालय भी है। आस-पास के गांवों के लोग भी यहां आते-जाते हैं। निर्माण रुका होने से यह स्थान आवारा पशुओं और नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। सिद्धू ने जिला कलक्टर से अस्पताल का निर्माण जल्द पूरा करवाने और ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।