Site icon Raj Daily News

ढेहर का बालाजी-हिसार रूट पर स्पेशल ट्रेन:सीकर जिले के रींगस स्टेशन पर होगा ठहराव, 17 डिब्बे होंगे

1000030599 1721223957

सीकर जिले के रेलयात्रियों के लिए काम की खबर है। रेलवे ढेहर का बालाजी-हिसार के बीच स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन केवल एक ट्रिप करेगी, जो सीकर जिले के रींगस स्टेशन पर भी ठहराव करेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09703, ढेहर का बालाजी-हिसार स्पेशल (एक तरफा) ट्रेन दिनांक 21.07.24 को ढेहर का बालाजी से शाम 6.10 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 02.05 बजे हिसार पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में नीन्दड बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीमकाथाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुण्ड, रेवाडी, कोसली, झाडली, चरखी दादरी, भिवानी, भवानी खेडा, हांसी व सतरोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन में 15 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बे होंगे।

Exit mobile version