Site icon Raj Daily News

तकनीकी सहायक व कनिष्ठ अभियंता 60 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

30jaipurcity pg2 0 1c84a077 c8fa 433c 934f c5504d946d44 large NbLMfG

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के बड़ के बालाजी कार्यालय के तकनीकी सहायक व कनिष्ठ अभियंता को 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते समय रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों आरोपी एक व्यक्ति को कनेक्शन देने की एवज में रिश्वत ले रहे थे। एडीजी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी कि उनके धर्म भाई का नया मकान बन रहा था। जहां पर नया कनेक्शन देने के लिए तकनीकी सहायक सुरेश बैरवा व कनिष्ठ अभियंता बलदेव चौधरी 70 हजार रुपए मांगकर परेशान कर रहे हैं। उक्त सूचना का सत्यापन कराने के बाद एएसपी ज्ञान प्रकाश नवल की टीम को जिम्मेदारी दी। जिन्होंने सोमवार शाम को 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते समय रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी सुरेश बैरवा सांगानेर व बलदेव चौधरी बगरू के शिवसिंहपुरा के रहने वाले हैं। दोनों आरोपी बड़ के बालाजी कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में कार्यरत थे। दोनों के ठिकानों पर सर्च कार्रवाई की जा रही है। बिजली कनेक्शन देने के बदले मांगे ~70 हजार

Exit mobile version