Site icon Raj Daily News

तलवंडी चौराहे से जवाहर नगर बाजार तक हटाए अतिक्रमण

कोटा| कोटा विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ता, नगर निगम दक्षिण का अतिक्रमण दस्ता, यातायात पुलिस और थाना जवाहर नगर पुलिस बल ने यातायात में बाधक बने रहे तलवंडी चौराहे से जवाहर नगर बाजार तक के अतिक्रमण हटाए। तलवंडी सर्किल पर कुछ लोगों ने टपरी और टीनशेड लगाकर स्थाई अतिक्रमण कर रखा था, इन अतिक्रमणों को भी हटाया गया। डीएसपी लोकेंद्र पालीवाल ने बताया कि तलवंडी चौराहा के पास ढाबा दुकानों को और तलवंडी चौराहा से जवाहर नगर थाना ओरिएंटल बैंक ओपेरा हॉस्पिटल के आगे तक दोनों तरफ का अतिक्रमण हटाया गया। तलवंडी सर्किल पर अतिक्रमण हटाते समय विरोध हुआ, लेकिन समझाइश करके शांत कर दिया गया। इस दौरान कई अतिक्रमी अपने अतिक्रमण खुद ही हटाते नजर आए। ठेले वाले भी सड़कों पर जमे हुए थे, उन्हें भी हटाया। कई स्थाई रूप से थड़ी लगाकर बैठे थे, उन्हें भी हटाया। अतिक्रमण हटाने के दौरान तहसीलदार हेमराज मीणा, मुकेश तंवर अतिक्रमण अधिकारी दक्षिण, सहायक उप निरीक्षक सत्यनारायण मीणा डीएसपी ट्रैफिक, जवाहर नगर थानाधिकारी मय पुलिस बल मौजूद रहे।

Exit mobile version