बस्ती में देर रात घूमने युवक को लोगों ने चोरी के शक में बुरी तरह पीट दिया। काफी देर पूछताछ करने के बाद भी उसने मुंह नहीं खोला। पिटाई के बाद उसने कहा कि वह 3 दिन से भूखा है। होटल के उसे खाना पैक कराकर दिया तो जाते-जाते वह बोला- जयपुर में मेरी गैंग है। मामला दौसा जिले के लालसोट थाना इलाके के डिडवाना गांव की रैगर बस्ती का है। घटना गुरुवार रात 11.30 बजे की है। आज युवक से मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। होटल संचालक बोला- परिचय मांगा तो भागकर खंभे में छुपा रैगर बस्ती के पास बालाजी ढाबा चलाने वाले अश्विनी शर्मा ने बताया- गुरुवार रात लगभग 25 साल का युवक रैगर मोहल्ले में घूम रहा था। लोगों ने उससे परिचय पूछा तो उसने जवाब नहीं दिया। लोगों से हाथ छुड़ाकर वह बस्ती से 400 मीटर दूर भागकर ढाबे के पास 33 केवी लाइन के खंभे में जा छुपा। बस्ती ने लोगों ने उसे पीछा कर दबोच लिया। बड़ी मुश्किल से उसे खंभे से बाहर निकाला। युवक कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था। तलाशी ली तो पैंट की जेब से चाकू निकला। इसके अलावा कोई पहचान पत्र, आधार कार्ड वगैरह भी उसके पास नहीं मिला। गले में लोहे की चेन और हाथ में कड़ा था। चाकू के बारे में पूछा तो भी उसने मुंह नहीं खोला। इससे गुस्साए लोगों ने उसे लात-घूंसों और बेल्ट से पीट दिया। इस दौरान गांव के ही लोगों ने उसका वीडियो भी बना लिया। अश्विनी ने बताया- बहुत टॉर्चर करने के बाद भी उसने ज्यादा कुछ नहीं बताया। लालसोट और रामगढ़ पुलिस को फोन भी लगाया लेकिन दोनों जगह फोन नहीं लगा। युवक नशे में धुत लग रहा था। होटल संचालक ने बताया- काफी पूछताछ के बाद युवक ने कहा- मैं तीन दिन से भूखा हूं। मुझे रोटी खिला दो। मैंने होटल से उसके लिए रोटी पैक कराकर दे दी। खाना खाकर जाते-जाते उसने धमकी दी- मैं जयपुर में चूंगी प्रतानगर का रहने वाला हूं। गैंग का मेंबर हूं। जयपुर में मेरी गैंग एक्टिव है। गैंग में और भी कई साथी हैं। वह धमकी देकर मौके से भाग गया। गांव वालों का कहना है कि रात को पुलिस गश्त नहीं होती। इससे संदिग्ध लोग देर रात आसपास के इलाकों में घूमते हैं। 10 दिन पहले भी रैगर बस्ती में एक मकान में बंधी 10-12 बकरियों की रस्सी काटकर चोर बकरियां ले गए थे। युवक उसी मकान के आस-पास चक्कर काट रहा था। वह चोरी की फिराक में था। ऐसे में चोरी के शक में संदिग्ध युवक की पिटाई कर दी।