Site icon Raj Daily News

तालाब में डूबने से युवक की मौत:एसडीआरएफ-सिविल डिफेंस टीम ने निकाला शव, बुधवार शाम से लापता था

1003050032 1745505459 iA5yRs

अलीगढ़ थाना क्षेत्र के चौरू गांव के तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई। एसडीआरएफ टीम, सिविल डिफेंस ने 23 घंटे की मशक्क्त के बाद दारा सिंह कालबेलिया के शव को निकाला। शव निकलते ही प्रशासन ने थोड़ी राहत महसूस की तो दारा सिंह के परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान अलीगढ़ थानाधिकारी पवन कुमार चौधरी मय टीम के मौजूद थे। बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया। इससे पहले दोपहर को शव नहीं मिलने से परेशान मृतक के परिजनों ने टोंक-सवाई माधोपुर नेशनल हाइवे भी जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समझाकर उन्हें रोड से हटा दिया। मृतक अलीगढ़ थाना क्षेत्र के झूंडवा निवासी दारा सिंह कालबेलिया (25) है। वह मजदूरी करता था। अलीगढ़ थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि झुडवा निवासी दारा सिंह कालबेलिया बुधवार शाम को नहाते समय डूब गया था, परिजनों ने बुधवार को भी उसे आसपास तलाशा लेकिन कहीं नहीं मिला। गुरुवार सुबह से परिजन तालाब में डूबने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचे और सिविल डिफेंस टीम को बुलाया। उसे भी दोपहर तक भी मिला। फिर SDRF को बुलाया। दोपहर को एसडीआरएफ टीम और SDRF की टीम ने जॉइंट रूप से सर्चिंग की। शाम को युवक दारा सिंह का शव ढूंढ निकाला। इस दौरान सोप थानाधिकारी घासीलाल मीणा मौके पर मौजूद थे। शाम होने से युवक का शव अलीगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा। इनपुट: मुनीम मीणा, अलीगढ़

Exit mobile version