डूंगरपुर की साबला पंचायत समिति के तालोरा पंचायत के लोग गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। लोगों ने महिला सरपंच पर मनमानी के आरोप लगाए। वहीं 4 साल में पक्के निर्माण कार्यों और मनरेगा में गड़बड़ी करने की शिकायत की है। गांव के लोगों ने पंचायत में स्वीकृत सभी कार्यों की जांच करवाने की मांग की है। तालोरा गांव के पेमजी पटेल सहित गांव के लोग गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। लोगों ने पंचायत के महिला सरपंच पर मनमानी करने के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि महिला सरपंच पंचायत भवन में कभी नहीं आती हैं। पंचायत क्षेत्र में विकास को लेकर कोई काम नहीं करवाए जा रहे हैं। जो काम किए उनमें पूरी तरह से मनमर्जी चल रही है। लोग अपनी समस्या लेकर पंचायत भवन जाते हैं, लेकिन सरपंच नहीं मिलती हैं। सरपंच पति भरत लाल मीणा की पंचायत के सभी कामों में दखलंदाजी है। तालोरा पंचायत में साल 2020 से लेकर 2024 तक करवाए गए पक्के और मनरेगा कार्यों में भी भारी गड़बड़ी की गई है। पंचायत के कार्यों में किसी भी तरह की कोई गुणवत्ता नहीं है। वहीं गांव के तालाब के रास्ते पर अतिक्रमण किया गया है। ऐसे में आने जाने में भी परेशानी होती है। अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार शिकायत की, लेकिन इस पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर पंचायत के पक्के और मनरेगा कार्यों की जांच करवाने की मांग की है।
तालोरा पंचायत की सरपंच पर मनमानी के आरोप:ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, 4 साल में किए गए कार्यों के जांच की मांग
