जोधपुर के तिंवरी कस्बे की हरिओम कॉलोनी में पेयजल संकट से परेशान लोगों ने प्रदर्शन किया। सोमवार शाम को कॉलोनी की महिलाओं ने पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया। शाम करीब 4 बजे कॉलोनी की महिलाएं पानी की टंकी के पास एकत्र हुईं। इनमें से 5 महिलाएं टंकी पर चढ़ गईं। महिलाओं ने ‘पानी दो, न्याय दो’ के नारे लगाए। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना था कि वे पिछले 15 दिनों से पानी की किल्लत झेल रही हैं। उन्होंने कई बार जलदाय विभाग को ज्ञापन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सूचना मिलते ही तिंवरी पुलिस चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ललित सोनी और कनिष्ठ अभियंता भगवान मीणा भी वहां आए। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी महिलाओं से बातचीत की। उन्होंने लिखित में आश्वासन दिया कि पेयजल संकट का समाधान कर दिया जाएगा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद महिलाएं टंकी से नीचे उतरीं। आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हुआ। स्थानीय निवासियों को उम्मीद है कि विभाग अपने वादे के अनुसार जल्द ही ठोस कदम उठाएगा।