whatsapp image 2025 03 16 at 41402 pm 1 1742122550 e0F8ul

तिजारा विधायक और पूर्व अलवर सांसद बाबा बालकनाथ रविवार को अलवर आए। यहां खुद के बनाए जन सेवनम भवन में लोगों से मुलाकात की। इस दौरान विधायक बाबा बालकनाथ ने कहा कि बीजेपी सरकार में क्राइम काफी कम हुआ है। आगे भी भजनलाल सरकार में अपराध और कम होगा। बाबा ने कहा कि अलवर आने पर आमजन से मुलाकात करने का क्रम पहले से चला आ रहा है। जिससे जनता की समस्याओं का पता चलता है। उनका समाधान भी कराया जाता है। बाबा ने कहा कि कांग्रेस के राज में राजस्थान में अपराध काफी अधिक था। पहले चोरी, लूट, डकैती और रेप के मामले काफी ज्यादा थे। पहले की तुलना में अपराध काफी कम हुआ है। वहीं बहरोड के मांढ़ण में एक महाराज से 10 लाख की फिरौती मांगने के मामले में बाबा ने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है। फिर भी कहना चाहता हूं कि ऐसा हुआ है तो गलत है। पुलिस कार्रवाई करेगी। दोषियों को पकड़ना चाहिए। यहां विधायक ने काफी संख्या में आए लोगों से मुलाकात की। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी मुलाकात करने पहुंचे।

By

Leave a Reply