डीग जिला पुलिस के तीन थानों की पुलिस ने 21 साइबर ठग गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों से 37 चोरी के मोबाइल, 42 फर्जी सिम, 7 बाइक जब्त की हैं। सभी आरोपी अलग-अलग तरीके से ठगी कर रहे थे। जुरहरा थाने की कार्रवाई के दौरान 7 साइबर ठग पुलिस से बचकर फरार हो गए। कैथवाड़ा थाने की कार्रवाई कैथवाड़ा थाना अधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि रेंज स्पेशल टीम और DST टीम ने सूचना दी थी कि नांगल पहाड़ की खडड़ की तरफ 8 से 9 व्यक्ति एक साथ बैठे हुए हैं। वह सभी साइबर ठगी का काम कर रहे हैं। लोगों के पास के बाइक भी खड़ी हुई है। सूचना पर तुरंत पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा। जहां एक पेड़ के नीचे 9 लोग बैठे हुए दिखाई दिए। जो मोबाइल चला रहे थे। वह पुलिस की टीम देखकर पहाड़ के पीछे भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर सभी को पकड़ा। जिसमें से 1 युवक नाबालिग था। सभी लोगों को चेक किया तो उनके पास 20 मोबाइल, 22 सिम कार्ड मिले। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह चोरी के मोबाइल में फर्जी सिम डालकर सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर होटल बुकिंग और बच्चों के खिलौने बेचने का विज्ञापन डालते हैं। लोग लोग उनसे संपर्क करते हैं। वह उन्हें झांसे में लेकर ठगी करते हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मौके पर खड़ी बाइक को भी जब्त कर लिया। कामां थाने की कार्रवाई कामां थाना अधिकारी अनिल गौतम ने बताया कि 9 मार्च को राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 दर्ज शिकायतों के मोबाइल की लोकेशन मिली। जिसके बाद पुलिस की टीम नंदेरा नहर के पास पहुंची। जहां 9 लोग साइबर ठगी कर रहे थे। जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपियों की तलाशी के दौरान 10 मोबाइल मिले। सभी आरोपियों ने बताया कि वह महंगे कपड़े, सस्ती कीमत पर वाहन बेचना, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते हैं। जुरहरा थाने की कार्रवाई जुरहरा थाना अधिकारी अमित चौधरी ने बताया कि रेंज स्पेशल टीम और जिला स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 7 मोबाइल, 10 सिम कार्ड 6 मोटरसाइकिल जब्त की गई हैं। 10 साइबर ठग फसलों में छुपकर साइबर ठगी कर रहे थे। कार्रवाई के दौरान 7 साइबर ठग मौके से फरार हो गए।
तीन थानों की पुलिस ने 21 साइबर ठग गिरफ्तार किए:आरोपियों से 32 मोबाइल, 42 फर्जी सिम समेत 7 बाइक जब्त
