डीग जिले के तीन थानों ने साइबर ठगों पर कार्रवाई करते हुए 4 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से मोबाइल और फर्जी सिम जब्त की गई हैं। आरोपी अलग-अलग तरीके से ठगी करते थे। गिरफ्तार हुए आरोपियों में 2 नाबालिग हैं जो कई दिनों से फरार चल रहे थे। कैथवाड़ा थाना अधिकारी शिवलहरी मीणा ने बताया की मुखबिर की सूचना मिली थी की नागल के पहाड़ में छुपकर एक व्यक्ति साइबर ठगी कर रहा है। सूचना पर तुरंत एक टीम मौके के लिए रवाना हुई। जैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो, एक व्यक्ति पुलिस की जीप देखकर भागने लगा। जिसका पीछा कर पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ा। व्यक्ति ने अपना नाम रियाज निवासी नागल थाना कैथवाड़ा होना बताया। व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास 2 मोबाइल और 3 फर्जी सिम कार्ड मिले। मोबाइलों को जब चेक किया तो, उसमें ठगी के कई सबूत मिले। सोशल मीडिया पर बने फर्जी अकाउंट के जरिए व्यक्ति साइबर ठगी कर रहा था। वहीं जुरहरा थाना अधिकारी अमित चौधरी ने बताया की साइबर ठगी के वांछित चल रहे दो नाबालिग युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 2 मोबाइल और 2 फर्जी सिम जब्त की गई हैं। दोनों आरोपियों को चौमोरा पुलिया से बामनवाड़ी की तरफ जाने वाले रास्ते पर जंगल से गिरफ्तार किया गया है। खोह थाना अधिकारी ने बताया की 5 महीने से फरार चल रहे साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम मौसम निवासी कल्याणपुर थाना खोह है। आरोपी से 1 मोबाइल भी जब्त किया गया है।
तीन थानों की पुलिस ने 4 साइबर ठग पकड़े:सोशल मीडिया के फर्जी अकाउंट बनाकर कर रहे थे ठगी, आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल
