जालोर में लगातार बारिश का दौर जारी हैं। जिले में पिछले 24 घंटो में औसत 17 एमएम बारिश दर्ज कि गई हैं। सबसे अधिक बारिश रानीवाड़ा 50, भाद्राजून में 20 व जालोर में 15 एमएम दर्ज कि गई हैं। लगातार बारिश के प्रभाव से गर्मी से राहत मिलने के साथ मौसम सुहाना हो गया। जालोर सहित जिले भर में रविवार को सुबह से रूक रूककर रिमझिम बारिश का दौर चल रहा हैं वही इस सीजन की अब तक जिले में औसत 40 एमएम बारिश दर्ज कि गई हैं। जिले में इस सीजन की सबसे अधिक बारिश भाद्राजून में 175,रानीवाड़ा 155 व आहोर जहां 100 एमएम से अधिक बारिश हुई हैं। वही सीजन की सबसे कम जहां 50 एमएम से कम बारिश चितलवाना में सिर्फ 5,जसवंतपुरा 16,सांचौर 32, बागोड़ा 28 व सायला 43 बारिश दर्ज कि गई हैं। जालोर में 5 दिन में तापमान में आई गिरावट
मौसम विशेषज्ञ भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में 6 दिन से लगातार बारिश हो रही हैं। और पिछले 4 दिन से बादलों की आवाजाही के चलते सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए हैं। वही मौसम भी सुहाना हो गया हैं। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज कि गई हैं। वही पिछले 5 दिन में दिन दिन के तापमान में 6.1 डिग्री गिरावट होकर 28.9 डिग्री व रात के तापमान 1 डिग्री गिरावट होकर 26.4 डिग्री दर्ज किया गया। वही 18 जून को दिन का तापमान 35.4 व रात का तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया गया था।
मौसम विभाग ने जालोर जिले में 25 जून को बारिश का येलो अलर्ट जारी करने के साथ रिमझिम बारिश होने की संभावना जताई हैं। जिसके बाद एक बार मौसम सामान्य हो जायेगा। जालोर में पिछले 24 घंटों में कहा कितनी हुई बारिश