70b2de7a 7a17 4afc 95c5 e3b2b79783631721478164767 1721481623 AqYPig

धौलपुर के जवाहर नवोदय स्कूल में चल रही तीन दिवसीय संभाग स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन शनिवार को किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रिंसिपल अर्चना सिंह मौजूद रहीं। जिन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समापन समारोह के दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि यदि आप प्रत्येक कार्य को पूरी लगन और मेहनत के साथ करें तो निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी। कोई भी खिलाड़ी जन्म से महान नहीं होता। उसे महान बनने के लिए कड़ी लगन और मेहनत के साथ अपने लक्ष्य पाने तक प्रयासरत रहना होता है। तभी वह अपनी मंजिल को हासिल कर पाता है। कार्यक्रम प्रभारी तमन्ना रजक ने बताया कि तीन दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के उदयपुर कलस्टर, करनाल कलस्टर और जयपुर कलस्टर की 13 टीमों के 80 ताइक्वांडो खिलाड़ी ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की 14 आयु वर्ग में फतेहबाद से दीक्षा, धौलपुर से सोनिया, कुरूक्षेत्र से खुशी, चित्तौड़गढ़ से दिव्या और संध्या, सिरसा से प्रतीक्षा, जफरपुर से प्रियांशी और 17 आयु वर्ग में सिरसा से प्रिया, धौलपुर से निक्की, फतेहबाद से दिव्कांशा, झज्जर से पलक, गुरुग्राम से सपना, सिरसा से लोचन, चित्तौड़गढ़ से खुशी जाट और राजश्री, कुरुक्षेत्र से आरूषी, जफरपुर से भावना और मंशा, धौलपुर से खुशी गोस्वामी, कुरूक्षेत्र से रितु, सिरसा से प्रियंका, चित्तौड़गढ़ से अप्रिता, सिरसा से हर्षिता और वृन्दा, फरीदाबाद से दीपिका और प्रियांशी, धौलपुर से इच्छा गोयल और कुरुक्षेत्र से राधिका का चयन राष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। कार्यक्रम के अन्त में डिप्टी प्रिंसिपल भवानी सिंह ने अतिथियों और खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन तमन्ना रजक ने किया। कार्यक्रम के अन्त में प्रिंसिपल अर्चना सिंह ने प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया।

By

Leave a Reply

You missed