Site icon Raj Daily News

तीन पीढ़ियों से पं मनमोहन भट्ट मेमोरियल अवाॅर्ड्स की परम्परा:25 और 26 जुलाई को होटल क्लार्स आमेर में होगा आयोजन, अंतरराष्ट्रीय कलाकारों को मिलेगा अवॉर्ड

whatsapp image 2024 07 20 at 154449 1721544291 rt6jaA

प्राचीन कला केंद्र (चंडीगढ़) और संगीत कला निकेतन (जयपुर) के संयुक्त तत्वावधान में 25 और 26 जुलाई को चालीसवां पं मनमोहन भट्ट स्मृति संगीत और सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन क्लार्क आमेर के स्वर्ण महल ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। प्रसिद्ध भट्ट घराने की तीन पीढ़ियां ग्रैमी अवॉर्ड विजेता पद्म भूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट, सात्विक वीणा वादक पंडित सलिल भट्ट और सात्विक भट्ट इस कार्यक्रम की परम्परा को निभा रहे हैं।
इस कार्यक्रम में चार अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों को पंडित मनमोहन भट्ट लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा। इसमें बांसुरी वादक पंडित राजेंद्र प्रसन्ना, संतूर वादक पंडित तरुण भट्टाचार्य, तमाशा गुरु पंडित वासुदेव भट्ट, तबला वादक उस्ताद निसार हुसैन के नाम शामिल है।
पंडित मनमोहन अवॉर्ड ऑफ एक्सिलेंस बेला वादक दीपक पंडित, सजल कोसर, डॉ पामिल मोदी, आदेश भट्ट को दिया जाएगा। पंडित मनमोहन युवा अवॉर्ड से मानवेंद्र डांगी, योगेश चंद्र मोठिया, ज्योतिर्मय रॉय चौधुरी को सम्मानित किया जाएगा। 25 जुलाई को अशोक जामनानी कविता पाढ करेंगे। डॉ शिवा व्यास सितार वादन करेंगे, पंडित राजेंद्र प्रसन्ना बांसुरी वादन और विदुषी समीरा कोसर कथक नृत्य प्रस्तुत करेंगी।
26 जुलाई को होटल क्लार्क आमेर के स्वर्ण महल ऑडिटोरियम में सितार वादक विदुषी अमिता बेन, ध्रुवपद गायन पंडित प्रशांत – निशांत मल्लिक, संतूर वादक पंडित तरुण भट्टाचार्य और दीपक पंडित बेला वादन करेंगे। संगीत कला निकेतन के प्रवक्ता पंडित सलिल भट्ट कार्यक्रम का संचालन करेंगे।

Exit mobile version