whatsapp image 2024 07 21 at 85011 pm 1721609878 HgaK27

भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने रविवार को इलाके में दहशत फैलाने और महिला से अभद्रता करने वाले दो हिस्ट्रीशीटर और एक अन्य बदमाशों ने बाजार में पैदल घुमाया। परेड के दौरान फटे हाल इन बदमाशों की नजर तक उपर नहीं हुई। गिरफ्तार तीनों बदमाश खुद के द्वारा की गई घटनाओं में पीड़ित पक्ष व प्रत्यक्षदर्शियों को गवाही देने से रोकने के लिए दोबारा वारदात करने की धमकी दे रहे थे। ऐसे में सभी उनके खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने व बयान देने से भी कतरा रहे थे। एसीपी भोपाल सिंह भाटी ने बताया कि बदमाशों ने इलाके में दहशत फैला रखी थी। पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस ने केस में पहले गिरफ्तारी की उस के बाद इलाके मे इन बदमाशों की परेड कराई जिस से लोगों में इन के खिलाफ बयान देने की हिम्मत आए। डीसीपी वेस्ट अमित बुडानिया ने बताया कि आरोपी मोहित उमरवाल निवासी नाहरी का नाका शास्त्रीनगर, अजय नायक निवासी शिवाजी नगर भट्टाबस्ती और अक्षय कुमार शर्मा निवासी दौलतपुरा बगवाड़ा को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी मोहित उमराव व अजय नायक के खिलाफ 22 से ज्यादा आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। एक जुलाई को परिवादिया राधा देवी को आरोपियों ने हथियार दिखाकर धमकाया था। वे आस पड़ोस में बार-बार धमकियां दे रहे थे कि उनके खिलाफ किसी ने रिपोर्ट देने की हिम्मत की या बयान देने का हौसला दिखाया तो अजांम बुरा होगा। आरोपी मोहित के खिलाफ भट्टा बस्ती,मानसरोवर,मुहाना,अशोक नगर व शास्त्री नगर में 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं।वहीं अजय नायक के खिलाफ 10 मामले भट्टा बस्ती में दर्ज हैं। आरोपियों की परेड़ से आमजन में पुलिस को लेकर विश्वसा बढा हैं,जिस के बाद लोग इन बदमाशों के खिलाफ बयान देने के लिए थाने आने लगे है।

By

Leave a Reply