Site icon Raj Daily News

तीन मंजिला बिल्डिंग में आग, पति-पत्नी ने कूदकर बचाई जान:सलूंबर में कपड़े की दुकान धधकी, एसी में सो रहे थे; बदबू आने पर पता चला

सलूंबर के नागदा बाजार में आधी रात को एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। तीसरी मंजिल पर फंसे पति-पत्नी की “बचाओ-बचाओ” की दर्दनाक पुकार से पूरा बाजार जाग उठा। जब कोई रास्ता नहीं दिखा तो मौत से बचने के लिए दोनों को पास के मकान में कूदना पड़ा। रात करीब 2 बजे लगी इस भीषण आग ने देखते ही देखते पूरी दुकान और घर को अपनी चपेट में ले लिया। तंग गलियों के कारण दमकल को 150 फीट लंबे पाइप का सहारा लेना पड़ा। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। आधी रात को मची अफरा-तफरी में लोग सड़कों पर निकल आए। पति-पत्नी ने जान बचाने के लिए खिड़की से छलांग लगाई और किसी तरह पास के मकान में कूदकर अपनी जान बचाई। लेकिन तब तक उनकी दुकान और घर जलकर राख हो चुका था। अब देखिए, घटना से जुड़ी PHOTOS… एसी में सो रहे पति-पत्नी ने खिड़की से कूदकर बचाई जान

Exit mobile version