37151234 2ed4 40e1 9005 deed819961721751529205977 1751532680 kcNUt4

धौलपुर में तीन युवकों ने 16 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने नाबालिग को रात भर बंधक बनाया। परिजनों के पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। नाबालिग के पिता ने 3 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामला कौलारी थाना क्षेत्र का है। फोन कर नाबालिग को घर के बाहर बुलाया
थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि 30 जून रात करीब 11 बजे के नाबालिग के मोबाइल पर एक कॉल आया था। जिसे नाबालिग ने ही उठाया था। मोबाइल पर बात कर एक युवक ने जरूरी बात करने का हवाला देकर नाबालिग को घर से बाहर बुला लिया। तीनों ने नाबालिग का मुंह बंद कर दिया और हाथ-पैर पकड़कर नाबालिग को अपने साथ घर में ले गए। तीनों आरोपियों ने अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया। बारी-बारी किया रेप
थाना प्रभारी ने बताया कि बंधक बनाकर आरोपियों ने बारी-बारी से रेप किया। सुबह 4 बजे जब पिता की नींद खुली तो बेटी घर पर दिखाई नहीं दी। पड़ोस में जाकर देखा तो पड़ोसी के घर में तीनों युवकों के पास बेटी मिली थी। हैवानियत होने और अस्मत लूटने की पीड़ा जब बेटी ने बताई तो पिता के होश उड़ गए। तीनों आरोपी फरार
थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात के बाद से आरोपी गांव से फरार हो चुके हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज
मामले की जांच कर रहे सीओ अनूप कुमार ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है। पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मौका मुआयना किया है। पुलिस ने नाबालिग के पर्चा बयान लिए हैं। मेडिकल बोर्ड से नाबालिग का मेडिकल कराया जाएगा।

Leave a Reply

You missed