Site icon Raj Daily News

तेज गति से आ रही फॉर्च्यूनर को देख बस चालक ने दीवार तोड़ी

app 172079403066913baeb719f 1000355353 51E1Z5

भास्कर न्यूज | नापासर कस्बे में शुक्रवार दोपहर को आबादी क्षेत्र में पीएनबी बैंक के पास बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई। तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर और बस क्षतिग्रस्त हो गई और एक घर की दीवार टूट गई। खबर लिखे जाने तक इस संबंध में किसी ने मामला दर्ज नहीं करवाया। मगर, कस्बे में आबादी के बीच तेज रफ्तार गाड़ियों की टक्कर से कस्बेवासियों में रोष जरूर है। गनीमत रही कि बस और फॉर्च्यूनर में सवार लोगों को तो चोटें नहीं आई और उनकी चपेट में कोई राहगीर भी नहीं आया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीएनबी बैंक के आगे गोलाई पर बाजार की तरफ से एक फॉर्च्यूनर तेज गति से आ रही थी। चालक आबादी क्षेत्र में ही गाड़ी को भगा रहा था, उसके बोनट पर फूल लगाए गए थे जिससे लग रहा था कि वह किसी शादी-समारोह के लिए तैयार की गई है। वहीं सींथल की तरफ से भी एक बस आ रही थी। बस चालक ने फॉर्च्यूनर गाड़ी को तेज गति से आते देखा तो अपनी गाड़ी को एक घर की दीवार में घुसेड़ दिया। इसके बावजूद फॉर्च्यूनर की बस से टक्कर हो गई। टक्कर से दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। तेज आवाज के कारण लोग सहम गए। फॉर्च्यूनर चालक गाड़ी मौके पर ही छोड़कर फरार होगया। सूचना मिलने पर नापासर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों गाड़ियों को थाने ले गई। इस घटना से कस्बेवासियों में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि आबादी क्षेत्र में बड़ी गाड़ियां धड़ल्ले से आ रही है और उनकी गति पर भी अंकुश नहीं है। शुक्रवार को हुआ हादसा एक संकेत हैं, जिसे पुलिस प्रशासन को सबक लेना चाहिए। दो गाड़ियों की टक्कर और एक गाड़ी के मकान की दीवार में घुसना, यह सब बड़ी दुर्घटनाओं को निमंत्रण था, मगर भाग्य से किसी को कुछ नहीं हुआ।

Exit mobile version