whatsapp image 2025 03 25 at 222745 fotor 20250325 1742921940 XtkCY8

शहर के गुमानपुरा थाना क्षेत्र इलाके में सूरजपोल गेट कैनाल रोड पर एक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से भयंकर आग लग गई। ट्रांसफार्मर में आग लगने से ट्रांसफार्मर में तेज धमाके होने लगे। आग लगने से मार्केट की बिजली भी गुल हो गई। मेन रोड पर वाहनों की आवाजाही लगी हुई थी ऐसे में ट्रांसफार्मर में भी तेज धमाके के साथ ही जल रहा था। दुकानदारों ने निजी बिजली कंपनी को कई बार फोन लगाया और फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड की टीम तो मौके पर पहुंच गई लेकिन निजी बिजली कंपनी की टीम 1 घंटे बाद पहुंची जब फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझा चुकी थी। स्थानीय निवासी मुल्तानी ने बताया कि सूरजपोल गेट कैनाल रोड के पास लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से जबरदस्त ब्लास्ट हुआ। इसके बाद ट्रांसफार्मर में भयंकर आग लग गई। ट्रांसफार्मर तेज धामको के साथ जलने लगा आसपास की इलाकों की बिजली भी गुल हो गई। निजी बिजली कंपनी को लाइन बंद करने के लिए मौके पर बुलाया 1 घंटे तक कंपनी का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं आया। कोटा का यह मेन बाजार है आसपास कई सारी दुकान मौजूद है। ऐसे में बड़ा हादसा भी हो सकता था। ट्रांसफार्मर में आग लगने के दौरान सड़क पर वाहनों की भी आवाजाही लगी हुई थी। ऐसे में मेन रोड पर करंट दौड़ने से वाहनों में या फिर किसी व्यक्ति को करंट अपनी चपेट में भी ले सकता था। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर आई जिसने ट्रांसफार्मर में आग बुझाई तब जाकर बिजली कंपनी की टीम मौके पर पहुंची।

By

Leave a Reply