whatsapp image 2024 07 14 at 130206 1720942423 vTUYkL

भरतपुर जिले में कल हुई बारिश के बाद से उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। उमस की वजह से लोगों का हाल बेहाल है। गर्मी के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं। तेज धूप निकल रही है। कई इलाकों में बादल भी छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार 16 तारीख के बाद बारिश होने की संभावना है। कल जिले के अलग-अलग इलाकों में हुई बारिश के बाद ठंडक बढ़ गई थी लेकिन, कुछ देर बाद उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। रविवार सुबह से ही नदबई, बयाना, रूपवास, रुदावल सहित कई इलाकों में मौसम साफ है। तेज धूप के कारण उमस बढ़ गई है। जिससे लोगों के पसीने छूट रहे हैं। बढ़ती उमस और धूप के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं। इन दिनों खरीफ की फसल की बुवाई शुरू हो चुकी है। कई किसान ऐसे हैं। जिन्होंने लगातार हो रही बारिश के कारण फसल की बुवाई शुरू नहीं कि है। ऐसे में बारिश नहीं होने तक किसान बुवाई कर सकते हैं। मानसून आने के बाद भरतपुर जिले में अभी तक अनुमान के अनुसार बारिश नहीं हुई है।

By

Leave a Reply