whatsapp image 2024 07 23 at 070029 fotor 20240723 1721702833 TORkma

सावन के पहले सोमवार को मानसून सक्रिय होने से नहरी क्षेत्र रामगढ़ व मोहनगढ़, पोकरण, लाठी व जैसलमेर शहर में अच्छी बारिश हुई। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में आई तेज तूफानी बारिश से 132 केवी के 3 टॉवर गिर गए। वहीं 250 से अधिक बिजली पोल गिरने से मोहनगढ़ व चांधन सहित 100 गांव व ढाणियों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। बिजली नहीं होने से बाड़मेर-जैसलमेर के 700 गांवों में अगले तीन दिन तक पानी की सप्लाई भी ठप रहेगी। गौरतलब है कि सोमवार को दिन भर शहर में बादल छाए रहे। शाम 7.30 बजे तेज बौछारों के साथ करीब 20 मिनट तक बारिश हुई। अधिकतम तापमान 41 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं ग्रामीण इलाकों में भी जमकर बरसे बादल। मौसम विभाग की माने तो अब 2 दिन मौसम के साफ रहने की संभावना है। 25 जुलाई से एक बार फिर जिले में मानसून सक्रिय होगा और बारिश होगी। ट्रांसफॉर्मर गिरे, 40 लाख का नुकसान सोमवार शाम को आई तेज बारिश से सबसे ज्यादा बिजली विभाग को नुकसान पहुंचा है। एईएन पोकरण धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि तूफान के कारण डिस्कॉम को सर्वाधिक नुकसान पहुंचा। जिसमें 132 केवी लाइन के 3 धराशायी हो गए। इसके साथ ही लोहटा गांव में बने 33केवी जीएसएस का यार्ड गिर गया और ट्रांसफॉर्मर जल गए। इसके साथ ही 11 केवी के 150 पोल, एलटी लाइन के 100 पोल व 12 ट्रांसफॉर्मर भी धराशायी हो गए। जिससे डिस्कॉम को करीब 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ। 700 गांवों में पानी सप्लाई ठप सोमवार को लाठी क्षेत्र में 132 केवी लाइन के 3 टॉवर गिरने से चांधन 132 केवी जीएसएस की बिजली बंद हो गई। जलदाय विभाग मोहनगढ़ के अधिशाषी अभियंता नरेंद्रसिंह भाटी ने बताया कि मोहनगढ़ व भागू का गांव हैडवर्क्स पर बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है। बाड़मेर व जैसलमेर जिले के 700 गांवों की पानी सप्लाई ठप रहेगी। बिजली व्यवस्था सुचारु होने के बाद ही सप्लाई शुरू हो पाएगी। आज मौसम सामान्य मौसम वैज्ञानिकों ने दो दिन मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि मंगलवार व बुधवार को मौसम साफ रहेगा। उसके बाद 25 जुलाई से मानसून फिर से पश्चिमी जिले में सक्रिय होगा। 25 व 26 जुलाई को कहीं कहीं भागों में तेज से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

By

Leave a Reply