cover rr 1742021844 bRA8Fe

डूंगरपुर में तेज रफ्तार कार ने 2 बाइकों को टक्कर मारी और तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक युवक ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक्सीडेंट सागवाड़ा थाना क्षेत्र में पंचवटी बस स्टैंड के पास शुक्रवार रात 9 बजे हुआ। थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि गलियाकोट रोड पर गुजरात नंबर की एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने 200 मीटर के एरिया में दो बाइकों को टक्कर मारी थी। एक्सीडेंट के बाद कार भी बिजली पोल से टकराकर खेत में उतर गई। आरोपी कार सवार मौके से फरार हो गए। मां के लिए खाना लेने गया था इकलौता बेटा पुलिस के अनुसार पोश पुत्र ईश्वरचंद्र भट्ट निवासी खड़गदा ने एक्सीडेंट को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शुक्रवार को वह व्यक्तिगत काम से सागवाड़ा गया था। शाम के समय वह वापस घर लौट रहा था। गलियाकोट मोड़ पर कपिल (40) पुत्र कुरिया दवे उसे मिला। इसके बाद दोनों अपनी-अपनी गाड़ी से वापस खड़गदा जाने के लिए रवाना हुए। कपिल परिवार का इकलौता बेटा था और मां के लिए होटल से खाना लेकर घर जा रहा था। कुछ दूर पर ही उसकी बाइक को कार ने टक्कर मार दी। वह टक्कर के बाद कई फीट आगे जाकर गिरा। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार ने उसे कुचला भी था। कपिल एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। टक्कर के बाद और तेज की स्पीड स्थानीय लोगों ने बताया कि कपिल की बाइक को टक्कर मारने के बाद आरोपियों ने कार की स्पीड बढ़ा दी। उन्होंने कुछ आगे चल रही एक और बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार मनोज (20) पुत्र मोहन मालिवाड निवासी पादरा चाड़ोली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनोज के साथ बाइक पर सवार मेहुल (19) पुत्र कांतिलाल डेंडोर को गंभीर हालत में सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मनोज (20) भी घर का इललौता बेटा था। उसके बड़े भाई की 5 साल पहले ही एक्सीडेंट में मौत हो गई है।

By

Leave a Reply