चूरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रतनगढ़ तहसील के गांव गोगासर निवासी खिराज मेघवाल (40) के रूप में हुई है। युवक के पिता गीधाराम मेघवाल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। युवक के पिता ने बताया कि युवक बाइक से घर आ रहा था। सरदारशहर से रतनगढ़ की ओर आ रहा ट्रक ड्राइवर तेज गति और लापरवाही से वाहन चला रहा था। इस दौरान उसने बाइक को टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को रतनगढ़ अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।