comp 27 1752567833 cOjXHS

जालोर में तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने रोड पर यू-टर्न ले रहे ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर उछलकर दूर जाकर गिरा और गंभीर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए गुजरात रेफर किया गया। यह घटना जिले के भीनमाल कस्बे के कोड़ी गांव के बस-स्टैंड के पास मंगलवार सुबह 7 बजे हुई। भीनमाल थाने के ASI किशनाराम ने बताया- कोड़ी गांव निवासी सांवलाराम चौधरी (42) पुत्र वीनाराम अपने 3 बच्चों को ट्रैक्टर से स्कूल बस में छोड़ने घर से 1 किमी दूर कोड़ी बस स्डैंट गया था। उसने बच्चों को बस स्टैंड पर छोड़ा और सड़क पर ट्रैक्टर को यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। उस वक्त तीनों बच्चे वहीं रोड किनारे थे। हादसा देख उनकी चीख निकल गई। बच्चों का स्कूल स्डैंट से 10 किमी दूर पावली (भीनमाल) गांव में है। सांवलाराम रोजना बच्चों को घर से स्कूल बस के स्डैंट पर छोड़ने आता था। ट्रैक्टर डैमेज, बस को भी नुकसान… बच्चों को उतारकर ट्रैक्टर घुमाया और हुआ हादसा इस दौरान रानीवाड़ा (जालोर) की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने ट्रैक्टर को बिल्कुल सामने से टक्कर मार दी। हादसे में सांवलाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे लोग सांवलाराम को पहले भीनमान के प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। हालत गंभीर होने के कारण उसे गुजरात रेफर कर दिया गया। बस में सवार एक यात्री के फोन में घटना का वीडियो कैद हो गया। वीडियो में तेज रफ्तार बस ट्रैक्टर को टक्कर मारते नजर आ रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- बस में लगभग 70 यात्री सवार थे। बस की रफ्तार काफी तेज थी। ड्राइवर बस को काबू नहीं कर पाया और ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। हादसे के बाद सभी यात्री दूसरे वाहनों से अपने गंतव्य पहुंचे। ग्रामीण बोले- तेज रफ्तार में गुजरती हैं बसें टक्कर के बाद ट्रैक्टर का अगला हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया। भीनमाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को हटाया और यातायात सुचारू कराया। बस को जब्त कर भीनमाल थाने में खड़ा किया गया है। फिलहाल किसी की तरफ से रिपोर्ट नहीं दी गई है। कोड़ी गांव के लोगों का कहना है कि गुजरात की तरफ से आने-जाने वाली सभी बसें गांव में पूरी स्पीड के साथ गुजरती है। ऐसे में हादसे की संभावना बनी रहती है। लोगों ने कहा- गनीमत रही कि सांवलाराम ने स्टैंड पर बच्चों को उतार दिया था। अगर बच्चे ट्रैक्टर पर बैठे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार सांवलाराम के परिवार में उसके पिता वीनाराम (75), एक भाई, पत्नी और चार बच्चे हैं। दो बेटे और दो बेटियां हैं। सांवलाराम ट्रैक्टर चलाने का काम करता है।

Leave a Reply