बूंदी के पापडी गांव में मंगलवार सुबह एक तेज स्पीड डंपर अनियंत्रित होकर एक मकान में घुस गया। इसके चलते घर के आगे लगे टीन शेड उखड़ गए और घर के बाहर बैठे 5 लोग घायल हो गए। एक घायल को गंभीर हालत मे कोटा रेफर किया है। डंपर लाखेरी से कोटा की तरफ जा रहा था। लाखेरी उपखंड के मेगा हाईवे पर स्थित पापडी गांव में एक डंपर घुमाव में अनियंत्रित होकर एक मकान में घुस गया। गनीमत रही कि आगे लगे टीन शेड के चलते मकान को नुकसान नहीं पहुंचा। डंपर लाखेरी से कोटा की तरफ जा रहा था। इसी बीच घुमाव पर ड्राइवर डंपर पर से नियंत्रण खो बैठा और सड़क के करीब मकान में घुस गया। इस दौरान टीन शेड के नीचे बैठे पांच लोग घायल हो गए। इनमें रमेश मीणा पुत्र रामचरण के पैर फैक्चर होने और अंदरूनी चोटे के कारण उसे कोटा रेफर किया है। वहीं, गोवर्धन सिंह और मोहन लाल के भी चोटें आई हैं, जबकि अन्य लोगों के मामूली चोट हैं। डंपर की टक्कर से मकान के आगे लगे टीन शेड बुरी तरह तहस नहस हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। कंटेंट: ओमपाल सिंह