Site icon Raj Daily News

तेज हवा के कारण बाप-बेटे पर पोल गिरा,एक की मौत:जयपुर समेत 3 जिलों में ओले गिरे; 14 शहरों में आंधी-बरसात का अलर्ट

mixxx 5 1741878311 5nvilr
WhatsAppFacebookTwitterXShare

राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से जयपुर समेत कई जिलों में मौसम बदल गया। भरतपुर में आंधी-बारिश के कारण बाइक सवार पिता और उनके 2 बेटों पर बिजली का पोल गिर गया। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा गुरुवार शाम करीब 5 बजे नदबई-हलैना सड़क रास्ता पर गुदावली मोड़ के पास हुआ। जयपुर और सीकर में चने के आकार के ओले गिरे। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। अलवर में भी बरसात हुई। बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट आई है। इस नए सिस्टम के कारण कई शहरों में 16 मार्च तक बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 14 जिलों में आंधी, बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। देखिए, प्रदेश में बारिश और ओलों की PHOTOS…

WhatsAppFacebookTwitterXShare
Exit mobile version