झालावाड़ में आगामी धार्मिक त्योहारों को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला मजिस्ट्रेट अजय सिंह राठौड़ ने की। मोहर्रम, कावड़ यात्रा, गुरु पूर्णिमा और सावन माह के धार्मिक आयोजनों के दौरान कानून व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने पर चर्चा हुई। जिला कलेक्टर ने सभी धार्मिक आयोजनों के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की अपील की। उन्होंने मस्जिदों से मोहर्रम के दौरान ताजियों को ठंडा करने के स्थान पर महिलाओं और बच्चों को न जाने की घोषणा करवाने को कहा। साथ ही ताजियों के साथ पानी में कम से कम लोगों के जाने का निर्देश दिया। एसपी ऋचा तोमर ने त्योहारों के दौरान व्यापक पुलिस बल की तैनाती की जानकारी दी। समिति के सदस्यों ने ताजियों को समय पर निकालने और क्रमवार व्यवस्था करने का सुझाव दिया। बिजली के तारों को ऊंचा करने और ठंडा करने के स्थल पर उचित रोशनी की व्यवस्था का भी सुझाव दिया गया। बैठक में एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा, एसडीएम अभिषेक चारण, झालावाड़ डिप्टी हर्षराज सिंह खरेड़ा और शांति समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे। सदस्यों ने अपने क्षेत्रों की अतिक्रमण सहित अन्य समस्याएं भी रखीं, जिनके समाधान का आश्वासन दिया गया।