जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाने के सामने खुद को आग लगाने वाले प्रॉपर्टी कारोबारी राजेश शर्मा (50) की मंगलवार सुबह करीब 4 बजे मौत हो गई। वे 55 प्रतिशत तक झुलस गए थे। इनका इलाज SMS हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में चल रहा था। राजेश के भाई अशोक शर्मा ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने के एसएचओ अरुण कुमार और राजेश के बिजनेस पार्टनर कैलाश माहेश्वरी पर गंभीर आराेप लगाए हैं। भाई का कहना है कि एसएचओ ने राजेश को गालियां दी थीं। कहा था- तू ही चोर है। कैलाश माहेश्वरी ने घर आकर भाई की पत्नी और बेटी को धमकाया था। इस मामले में राजेश के 30 जून को ही बयान हो गए थे। इसके आधार पर कैलाश माहेश्वरी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया कि कैलाश माहेश्वरी को गिरफ्तार कर लिया है। आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा लगाई है। पार्टनर से डेढ़ करोड़ रुपए लिए थे
ये पूरा मामला 30 जून सुबह 8 बजे ट्रांसपोर्ट नगर थाने का है। प्रॉपर्टी कारोबारी राजेश आगरा रोड पर जामडोली के राधिका विहार कॉलोनी के रहने वाले थे। वह पिछले तीन साल से ट्रांसपोर्ट नगर की सेठी कॉलोनी में परिवार के साथ रहकर प्रॉपर्टी का कारोबार कर रहे थे। प्रॉपर्टी कारोबार में राजेश शर्मा का कैलाश माहेश्वरी पार्टनर है। कैलाश माहेश्वरी से राजेश शर्मा ने डेढ़ करोड़ रुपए लिए थे। खुद को आग लगा थाने में घुस गए थे
राजेश सुबह करीब 7:45 बजे ट्रांसपोर्ट नगर थाना गए थे। राजेश खुद के साथ एक पेट्रोल से भरी बोतल भी ले गए थे। इसे उन्होंने अपने पीछे शर्ट में छुपा रखा था। कुछ देर इधर-इधर घूमने के बाद राजेश ने बोतल से पेट्रोल खुद पर उड़ेल लिया और आग लगा ली। इसके बाद वह थाने में घुस गए। थाने के स्टाफ ने कंबल डाल कर आग पर काबू पाया। घर में घुसकर पत्नी-बेटी से बदसलूकी
राजेश शर्मा का भाई अशोक शर्मा टूरिस्ट गाइड हैं। अशोक ने बताया- राजेश ने कैलाश से डेढ़ करोड़ रुपए लिए थे। राजेश शर्मा बाकायदा 2.60 रुपए सैकड़ा के हिसाब से कैलाश को ब्याज दे रहे थे। मई और जून का ब्याज नहीं देने पर 28 जून को कैलाश अपने साथियों के साथ सेठी कॉलोनी में राजेश के किराए के मकान पर गया। कैलाश ने राजेश की पत्नी और बेटी के साथ अभद्रता की। इसके बाद कैलाश ने राजेश को फोन पर जमकर बुरा भला भी कहा। राजेश शाम को घर लौटे। इसके बाद कैलाश के खिलाफ ट्रांसपोर्ट नगर थाने में लिखित शिकायत दी। भाई बोला- पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की
भाई का आरोप है कि पुलिस ने हमारी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस का कहना था कि हम दूसरी पार्टी को बुलाएंगे। जब वह पार्टी आएगी, उससे बात कर हम रिपोर्ट दर्ज करेंगे। पुलिस ने कैलाश को फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद मैं और मेरा भाई राजेश घर लौट आए। रविवार सुबह मेरा भाई राजेश दोबारा थाने गया, लेकिन पुलिस का कहना था कि वह फोन नहीं उठा रहा, हम जांच करेंगे। इसी दिन राजेश शाम को दोबारा थाने पहुंचे। एसएचओ ट्रांसपोर्ट नगर अरुण चौधरी ने उन्हें गालियां देनी शुरू कर दी। कहा कि तू ही चोर है, तू पैसा देगा। 30 जून की सुबह राजेश दोबारा थाने गए। अपनी शिकायत पर एक्शन को लेकर पुलिस से पूछा तो पुलिस ने उन्हें वहां से बाहर कर दिया। इस पर भाई ने आग लगाई और थाने में घुस गए थे। एक तरफ कैलाश माहेश्वरी की प्रताड़ना और दूसरी तरफ पुलिस के दुर्व्यवहार के कारण भाई ने यह कदम उठाया है। —- जयपुर में प्रॉपर्टी-कारोबारी खुद को आग लगा थाने में घुसा:पार्टनर से लिया था डेढ़ करोड़ रुपए, धमकियों से था परेशान जयपुर में पार्टनर से परेशान एक युवक ने खुद को आग लगा दी और आत्मदाह का प्रयास किया। घटना शहर में सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर थाने के सामने 8 बजे की है। (पूरी खबर पढ़ें…)
