जयपुर के सदर थाना पुलिस की हिरासत में युवक के कथित सुसाइड मामले में पुलिस कमिश्नर ने सीआई सहित छह पुलिसकर्मियों को लाइन भेज दिया हैं। वहीं मृतक का परिवार एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहा हैं। बड़ी संख्या में समाज के लोग मौके पर धरना दे रहे हैं। वहीं कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास भी अपनी टीम के साथ मोर्चरी पहुंचे और परिवार से बात की। परिवार ने जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं। जयपुर के सदर थाने में कल शाम को मनीष पांडे ने कथित रूप से सुसाइड कर आत्महत्या की। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने इस सम्बंध में सदर थानाधिकारी सहित 2 एसआई 2 हैड कांस्टेबल और 1 कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया। क्यों की पुलिस हिरासत में मौत हुई है इसे लेकर इस मामले की जांच न्यायिक मजिस्ट्रेट से कराई जाएगी। मृतक के परिजन घटना की जानकारी मिलने पर यूपी से जयपुर पहुंचे और एसएमएस मोर्चरी के बाहर धरना दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार पर पुलिस ने दो दिन से मृतक को अवैध हिरासत में रखा हुआ था। पुलिस का कहना है कि वह नशे का आदी था और चोरी के आरोप में उसे थाने लाया गया था।

Leave a Reply