screenshot 28 1721985236 ate1p0

दो दुकानों का शटर और खिड़की तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए माल चोरी कर लिया। चोरी के विरोध में शुक्रवार सुबह व्यापारियों ने रोष जताया। चोरी अलवर शहर के कोतवाली थाने से महज 150 मीटर दूर गुरुवार रात को हुई। जिला व्यापार महासंघ अध्यक्ष रमेश जुनेजा ने बताया- बजाजा बाजार स्थित बालाजी बरतन भंडार और राम मार्केट स्थित राम टेक्सटाइल की दुकानों की शटर और खिड़की तोड़कर दुकानों से नकदी पार कर ले गए। दुकान में रखा माल सुरक्षित मिला। दुकान की खिड़की टूटी मिली
बालाजी बरतन भंडार के मालिक तरुण गांधी ने बताया- उनकी दुकान की खिड़की टूटी हुई मिली और गल्ले में से दो हजार रुपए ले गए। रामा टेक्सटाइल के सेल्समेन निरंजन कुमार सैनी ने बताया कि उनकी दुकान से 25 से 30 हजार की नगदी चोरी हो गई। लगातार बढ़ रही चोरी की घटना
जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रमेश जुनेजा ने कहा- शहर के बाजार दुकान और कॉलोनियों के घरों में चोरी की वारदात बढ़ गई हैं। अलवर शहर कोतवाल के सामने व्यापारियों ने रोष जताया। व्यापारियों की मांग है कि चारों को जल्दी गिरफ्तार किया जाए। ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके।

By

Leave a Reply

You missed