Site icon Raj Daily News

दंपति से मारपीट कर घर में लूट:महिला को कमरे में बंद किया,2.10 लाख रुपए-जेवरात लेकर फरार हुए

सीकर के जाजोद थाना इलाके में घर में घुसकर मारपीट करने और नगदी-जेवरात चोरी करने का मामला सामने आया है। दंपति ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस में शिकायत देकर श्रीमाधोपुर के मंडी गेट संख्या चार के नजदीक रहने वाले जोधराज ने पुलिस में मामला देकर बताया है कि रात 7 से 7:30 बजे के बीच उनके बेटे सोहन, पोते कर्मवीर, पुत्रवधू सुमन सहित अन्य लोग एक साथ उनके घर पर आए। जहां उन्होंने जोधराज और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। इन्होंने जोधराज की पत्नी को कमरे में बंद कर दिया और फिर कमरे की चाबी छीनकर बक्से में रखे 2.10 लाख रुपए और सोने चांदी के आभूषण सहित अन्य सामान चुराकर ले गए। फिलहाल जाजोद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट : श्रवण खींची,बावड़ी

Exit mobile version