डीग जिले कुम्हेर थाना इलाके में कल हुए झगड़े का एक सामने आया है। जिसमें एक पक्ष दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से हमला कर रहा है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों के 1-1 व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। घनश्याम निवासी सितारा गांव ने बताया कि हमारा गांव में मकान है। जिसका पुराने समय से एक ही गेट है। जहां हमारे परिवार के लोग आते जाते हैं। हमारे घर के बगल में गांव के माखन नाम के व्यक्ति के खेत हैं। हमारे गेट पर फाटक नहीं था। कल हम गेट पर लोहे का फाटक लगवा रहे थे। इस दौरान माखन अपने परिवार के साथ आया और वह हमें फाटक लगाने से रोकने लगा। जिसके बाद हमने पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया।पुलिसकर्मियों दोनों पक्षों को थाने में आने को कहा। घनश्याम और माखन के परिवार के लोग थाने में पहुंचे। इस दौरान माखन ने थाने में तैनात ASI देवेंद्र सिंह के सामने कहा कि हम गांव जाते ही घनश्याम परिजनों को पीटेंगे। उसके बाद डीओ ड्यूटी पर तैनात ASI देवेंद्र सिंह ने कोई कार्रवाई नहीं कि और दोनों पक्षों को ऐसे हो छोड़ दिया। जिसके बाद माखन गांव पहुंचा और अपने परिवार के लोगों के साथ हमारे घर पर लाठी डंडों के साथ हमला कर दिया। घटना में घनश्याम के भाई राधेश्याम के तीन लड़के रविंद्र, मनोज घनश्याम का बेटे बिट्टर, बॉबी बेटी उजाला खुद घनश्याम, घनश्याम का भाई फूलसिंह, फूलसिंह की पत्नी अंजलि, फूलसिंह की बेटी अंजलि, प्रिया घायल हुई हैं। इनपुट- राहुल फौजदार, कुम्हेर, डीग