बूंदी जिले के लाखेरी में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। ब्रह्मपुरी इलाके के वार्ड दो में रहने वाले हर्षित जांगिड़ पुत्र मुरलीधर जांगिड़ की करंट लगने से मौत हो गई। हर्षित नगर पालिका की दमकल में संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत था। वह सुबह के समय अपने घर की पानी की टंकी भरने के लिए मोटर चालू कर रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वे तुरंत हर्षित को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। कंटेंट : ओमपाल सिंह

Leave a Reply