झालावाड़| सांप्रदायिक सौर्हाद्र के प्रतीक बाबा हजरत सूफी अब्दुल गफूर साहब का 18 वां उर्स 18 जुलाई को कनवास के गद्दी नशीन हाजी हाफिज सूफी अब्दुल हकीम (बाबा साहब) के जैरे सरपरस्ती में मनाया जाएगा। इस अवसर पर सभी धर्मों को ध्यान में रखते हुए शुद्ध शाकाहारी प्रसादी (लंगर) का आयोजन रखा गया है। जिसका सभी धर्मों के व्यक्ति प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ अर्जित कर सकेंगे। कार्यक्रम समिति के सदर अब्दुल आसिफ खान ने बताया कि उर्स के दौरान सुबह 11 बजे कुरआन ख्वानी और बाद नमाज जोहर महफिल व मिलाद का प्रोग्राम रखा गया है। बाद नमाजे असर फातिहा लंगर का आयोजन किया जाएगा। नमाज के बाद 7 बजे जुलूस के रूप में चादर शरीफ पेश करेंगे। इस जुलूस में जायरीन बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। उर्स में इन्दौर, उज्जैन, भोपाल, मुम्बई, कोटा, कैथून व हाड़ौती संभाग से सभी धर्मों के जायरीनों के भाग लेने की संभावना है। आयोजन समिति के सदर अब्दुल आसिफ खान , सदर जावेद जेड चेयरमैन मदरसा बोर्ड तालेडा, लियाकत अली (मिस्त्री), शरीफ खान अजहररूद्दीन पठान, शम्मी कैथून, मोहसिन, आदिल, शहादत अली सहित अन्य मौजूद हैं।

Leave a Reply