जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। घटना को लेकर राजस्थान सहित देशभर में आक्रोश है। राजनेताओं से लेकर हर वर्ग ने घटना की कड़ी निंदा की है। अजमेर दरगाह में कश्मीर हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की गई। दरगाह दीवान के बेटे नसरुद्दीन चिश्ती ने कहा- मजहब पूछ कर पर्यटकों को मारा गया। यह इंसानियत को शर्मसार करने वाला है। यह घटना जानवरों से भी बदतर हरकत है। उन्होंने कहा- आतंकियों को चुन-चुन कर मारने का वक्त आ चुका है। मजहब के नाम पर आतंक फैलाया जा रहा है, कोई भी मजहब इसकी इजाजत नहीं देता है। उदयपुर में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा- वहां(पाकिस्तान) आतंकवादियों को ट्रेनिंग देकर भारत भेजते है। खुद का देश उनसे संभलता नहीं है। भारत में लंबे समय से अशांति फैला रहे है। खराड़ी ने कोटडा हॉस्पिटल चौराहे पर हमले में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। अंजुमन सचिव बोले- कायराना व अमानवीय कृत्य
अंजुमन सैय्यद जादगान के सचिव सैय्यद सरवर चिश्ती ने घटना को इंसानियत पर हमला बताया। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। केंद्र और राज्य सरकार से अपील की कि हमले के दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाए और सरकार सख्त कदम उठाए। चिश्ती फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने कहा- हमला सम्पूर्ण मानवता पर एक गहरा आघात है। एकजुट होकर ऐसे कृत्यों के विरुद्ध खड़ा होना होगा और शांति, सहिष्णुता और मानवता के मूल्यों की रक्षा करनी होगी। भारत सरकार से आग्रह हैं कि वे कठोर कदम उठाएं। दरगाह के खादिम सैयद अफशान चिश्ती ने भी घटना की निंदा की और आतंकवाद का खात्मा करने की अपील की। चिश्ती बोले- आतंकियों को चुन-चुन कर मारने का वक्त आ गया
अजमेर दरगाह दीवान के पुत्र नसरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि कश्मीर जो वापस शांति और तरक्की की तरफ आगे बढ़ रहा था। इसको खराब करने की साजिश रची जा रही है। मजहब के नाम पर जो आतंक फैलाया जा रहा है कोई भी मजहब इसकी इजाजत नहीं देता है। इस्लाम में इस तरीके के आतंकवाद की जरूरत नहीं है। बेगुनाहों को कोई मारने के लिए कोई जगह नहीं है, सबसे बड़े गुनहगार हैं। इन आतंकियों को चुन चुन कर मारने की जरूरत है अब वक्त आ चुका है। जैसलमेर में होली- ईद स्नेह मिलन समारोह स्थगित
जैसलमेर में पूर्व कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के परिवार की ओर से सम रोड स्थित होटल गोविंदगढ़ में आज होने वाले होली- ईद स्नेह मिलन समारोह को स्थगित कर दिया है। कार्यक्रम में सालेह मोहम्मद के अलावा सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल और विधायक हरीश चौधरी समेत कई नेता शामिल होने थे। इसके अलावा जिले में गाइड वेलफेयर सोसाइटी ने आतंकी हमले का विरोध किया। गाइड ने काली पट्टी बांधकर आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से हमले का सख्त जवाब देने की अपील की। गाइडों टूरिज्म सेक्टर को लेकर भी चिंता जाहिर की। कोटा में वकीलों ने न्यायिक कार्य स्थगित
आंतकवादी घटना को लेकर कोटा के वकीलों में भी आक्रोश दिखाई दिया। अभिभाषक परिषद कोटा ने न्यायिक कार्य स्थगित रखा। उन्होंने रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की। अजमेर में वकीलों ने कार्य स्थगित किया
अजमेर में रेवेन्यू बार एसोसिएशन के वकीलों ने कार्य स्थगित कर विरोध जताया। उन्होंने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन कठोर कार्रवाई की मांग की। भीलवाड़ में वकीलों ने मानव श्रृंखला बनाकर जताया विरोध
भीलवाड़ा जिला अभिभाषक संस्था के मेंबर्स ने हमले में मारे गए मृतकों के लिए शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी। जिला कलेक्ट्रेट के बाहर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। संस्था के मेंबर्स ने कोर्ट से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और जमकर नारेबाजी की। इसके बाद प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। मेंबर्स ने सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। …………………………. पहलगाम हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, एक की मौत:जयपुर के कई पर्यटक भी मौजूद थे, नाम पूछकर की फायरिंग; पुलिस-आर्मी अलर्ट जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग कर दी। हमले में एक टूरिस्ट की मौत हो गई। हालांकि मरने वाला टूरिस्ट कहां का रहने वाला है, इसकी पहचान नहीं हो पाई है। हमले के समय जयपुर के भी कई टूरिस्ट मौजूद थे। पूरी खबर पढ़िए
पहलगाम आतंकी हमले में जयपुर के सीए की मौत:UAE में जॉब करते थे, पत्नी ने कश्मीर से फोन पर कहा- नीरज को गोली लग गई है जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में जयपुर का युवक भी मारा गया। आज (बुधवार) रात 8:15 बजे इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E2042 से उनका शव जयपुर लाया जाएगा। अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह नौ बजे किया जाएगा। पूरी खबर पढ़िए