Site icon Raj Daily News

दरीबा में विस्फोटक पदार्थ रख कर दी चेतावनी:कट्टे में विस्फोटक सामग्री रख कर धमकी भरा पत्र चिपकाया उदयपुर की बीडीएस टीम ने किया डिफ्यूज

4 1745507887 32ZZ7o

राजसमंद के दरीबा में देसी बम (विस्फोटक) पदार्थ के साथ चेतावनी भरा पत्र मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दरीबा के एसबीआई बैंक चौराहे पर बुधवार रात्रि 8 बजे के करीब रेलमगरा पुलिस को सूचना मिली की एसबीआई बैंक चौराहे पर एक संदिग्ध कट्टा पड़ा हुआ है। उसके पास एक टाइप किया लैटर उस पर चिपका रखा है। एक लेटर पास ही में रखे कट्टे पर रखा हुआ है। लेटर के अनुसार हिन्दुस्तान जिंक द्वारा बाहरी लोगों को रोजगार दे रखा है और स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दे रहे। उसमें चेतावनी लिखी कि 15 दिन के अन्दर आस-पास के 25 किलोमीटर क्षेत्र के लोगों को रोजगार नहीं दिया और बाहरी व्यक्तियों को नहीं हटाया तो ऐसे विस्फोटक घनी आबादी क्षेत्र में भी लगाए हुए हैं। उसमें स्थानीय दोनों माइंसों का जिक्र करते हुए बताया कि यह एक चेतावनी है। आगे धमाके होकर भारी जनहानि होगी तो उसकी ज़िम्मेदारी जिंक प्रशासन व राजसमंद प्रशासन की होगी। इसमें सबसे पहले धर्म विशेष के लोगों को पहले हटाने की बात भी लिखी है। इस पर रेलमगरा थाना प्रभारी सोनाली शर्मा ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध कट्टे को सुरक्षित स्थान पर रखवाकर उदयपुर से बीडीएस टीम बुलाकर जांच करवाकर रात्रि को ही विस्फोटक सामग्री को डिफ्यूज करवाया गया। उसके बाद आज सुबह नाथद्वारा पुलिस उपाधीक्षक दिनेश चन्द्र सुखवाल के नेतृत्व में थानाधिकारी सोनाली शर्मा ने मौके पर बीडीएस टीम व एफएसएल टीम के साथ गहनता से जांच की। वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए व संदिग्धों की जानकारी ली। नाथद्वारा पुलिस उपाधीक्षक दिनेश चन्द्र सुखवाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने स्पेशल टीम का गठित करते हुए सभी पहलुओं पर जांच प्रारंभ कर दी है।

Exit mobile version