दिल्ली-जयपुर हाइवे पर शुक्रवार सुबह पनियाला थाना क्षेत्र में स्थित मोरदा पुलिया के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मेरठ से खाटू श्याम जी दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की कार को पीछे से चल रहे ट्रेलर ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दो महिलाओं और एक आठ वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा ट्रेलर चालक को झपकी आने के कारण हुआ। पुलिस के अनुसार, मेरठ निवासी दो रिश्तेदारों का परिवार खाटू श्याम के दर्शन के लिए निकला था। मोरदा पुलिया के पास ट्रेलर चालक को झपकी आने से उसने आगे चल रही कार को तेज रफ्तार से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार और ट्रेलर दोनों अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गए। कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार 50 वर्षीय रेखा (पत्नी नरेंद्र सिंह जाट), 55 वर्षीय कामेरा (पत्नी हरेंद्र जाट) और 8 वर्षीय पार्थ (पुत्र सुनील कुमार) की मौके पर ही मौत हो गई। छह घायल, चार को जयपुर रेफर हादसे में कार सवार ज्योति (34), रश्मि (35), हिमांशु (33), मिथलेश (50) सहित ट्रेलर सवार हेमराज (22) और दशरथ (35) घायल हो गए। इनमें से ज्योति, रश्मि, हिमांशु और हेमराज की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जयपुर रेफर किया गया, जबकि मिथलेश और दशरथ का इलाज कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में चल रहा है। पीछे आ रही दूसरी कार के परिजनों ने संभाला मोर्चा यात्रा के दौरान परिवार के लोग दो कारों में सवार थे। हादसे के समय दूसरी कार आठ किलोमीटर पीछे थी। घायल यात्रियों ने पीछे आ रहे परिजनों को फोन पर हादसे की जानकारी दी, जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को संभाला। पुलिस की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया।