अलवर के MIA थाना क्षेत्र के केरवा गांव में मंगलवार शाम को आपसी लेन-देन के कारण बड़ा झगड़ा हो गया। कुछ बदमाशों ने कार व दुकान के शीशे तोड़ दिए। लाठी व हथियार लेकर आने के बाद अफरा-तफरी मच गई और दहशत का माहौल हो गया। बाद में पुलिस ने पहुंची। अब अपराधियों की तलाश जारी है। केरवा गांव स्थित चौधरी चरण सिंह चौराहे पर सुनील कुमार की मेडकल की दुकान है। जिससे अनिल योगी निवासी जोगी नंगला दवाएं लेकर गया था। जब वह चौराहे के आसपास दिखा तो सुनील कुमार ने उससे दवाओं के 1500 रुपए मांग लिए। उस समय तो अनिल दवा के रुपए दे गया। लेकिन बाद में कुछ युवकों के साथ आया और धमकी दी कि तेरी हिम्मत कैसे हो गई मुझसे पैसे मांगने की। अब तेरा इलाज करूंगा। लेकिन उस समय काफी संख्या में आसपास के लोग आ गए। यह देखकर युवक चले गए। जब धमकी दी तो पुलिस को शिकायत करने गए। पुलिस को रिपोर्ट देने के बाद वापस आते समय अनिल योगी सहित कई बदमाशों ने हमला कर दिया। लाठियों से पीटा। अवैध हथियारों से फायरिंग की। राह चलते एक कार निकली तो उसके शीशे तोड़ दिए। इस कारण अफरा तफरी मच गई और दहशत फैल गई। इस घटनाक्रम में चार जने घायल हो गए। जिनका अस्पातल में इलाज जारी है। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। मेडिकल दुकान के कांच तोड़ दिए और सीसीटीवी की डीवीआर भी लेकर चले गए।
घटना के बाद ग्रामीणों ने चौराहे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस व डीएसटी टीम मौके पर पहुंची और लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाकर समझाइश दी।
बदमाशों ने दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की, शीशे तोड़े, पत्थरबाजी की और फायरिंग कर दहशत फैलाई। वारदात को छिपाने के इरादे से सीसीटीवी कैमरों की हार्डडिस्क भी उठा ले गए।
स्थानीय लोगों में डर और रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे पुलिस के खिलाफ आंदोलन करेंगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

By

Leave a Reply