श्रावण माह में छोटी काशी के नाम से पहचान रखने वाली देवनगरी दौसा पूरी तरह शिवमय नजर आ रही है। शिव भक्तों ने गुरुवार को दौसा शहर में भोले की बारात निकाली। जिसमें भगवान शिव, महाकाली और हनुमान की जीवंत झांकियां सजाई गई। भोले की बारात में आगे-आगे शिवगण ढोल नगाड़ों की धुन पर चल रहे थे। बड़ी तादाद में शिव भक्त भोले की बारात में शामिल हुए। बजरंग मैदान से शुरू हुई भोले की बारात में बारादरी मैदान स्थित सीतारामजी के मंदिर पहुंची। जहां कथा वाचक संतोष शास्त्री के द्वारा शिव पुराण की कथा का 4 अगस्त तक आयोजन होगा। भोले की बारात के दौरान शहर हर हर महादेव, बम बम भोले, ओम नमः शिवाय की गूंज से गुंजायमान हो गया। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किए गए। शिव महापुराण आयोजन समिति के संयोजक मनोज राघव ने बताया कि भोले की बारात में 2100 कलश, 551 फिट तिरंगा, रामू राजस्थानी (सिरसा हरियाणा) की 20 कलाकारों, जॉनी महाकाल (अलवर) की 30 कलाकारों की टीम, ढोल (अजमेर) 50 लोगों की टीम ने प्रस्तुति दी। जहां 101 पंडित, 80 यजमान, 500 स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में शिव भक्त शामिल हुए।