Site icon Raj Daily News

दिन के समय में चोरों ने मकान में की वारदात:सोने चांदी के गहने सहित 1 लाख 85 हजार रुपए नगद चुराए, पुलिस जुटी तलाश में

img20240613104920712 1749876510 CODODH

जोधपुर पूर्व के करवड़ थाना क्षेत्र के एक मकान में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने दिन के समय मकान में सेंध लगाते हुए घर से सोने चांदी के गहने और नगद रुपए चुरा कर ले गए। घर वालों को जब इस चोरी का पता चला तो उन्होंने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आसपास की जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश में जुटी हुई है। चोरी को लेकर थाने में मेघाराम माली निवासी आमला बेरा ने रिपोर्ट दी। बताया कि दईजर में उनका मकान है। 12 जून को दोपहर के समय अज्ञात चोर मकान में घुसे और उनके घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ा। इसके बाद कमरे में रखें सोने चांदी के गहने चुरा कर ले गए। इसके अलावा 1 लाख 85 हजार रुपए नगद भी चुरा कर ले गए।

Exit mobile version