Site icon Raj Daily News

दिन दहाड़े बाइक चोरी, CCTV:रिश्तेदार से मिलने आया, निजी हॉस्पिटल के बाहर गाड़ी खड़ी की, 15 मिनट में बदमाश ले भागा

cho 1720864954 FYfVLH

शहर में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला झालावाड़ रोड विज्ञाननगर इलाके में सामने आया है। दिन दहाड़े एक बदमाश निजी हॉस्पिटल के बाहर खड़ी बाइक को चोरी करके फरार हो गया। घटना हॉस्पिटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पीड़ित चोरी की शिकायत देना आने पहुंचा। जवाहर नगर निवासी ब्रह्मानन्द ने बताया कि वो टिफिन सेंटर पर काम करते है। दोपहर 12 बजे टिफिन देने जा रहे थे। उसी दौरान बुआ के लड़के का फोन आया। फुफेरा भाई ने बताया कि बुआ को डॉक्टर को दिखाने खातौली से कोटा आया है। मै झालावाड़ रोड़ की तरफ ही जा रहा था। फुफेरे भाई के कहने पर बुआ से मिलने हॉस्पिटल चला गया। दोपहर साढ़े 12 बजे करीब बाइक को हॉस्पिटल के सामने खड़ा किया। और अंदर चला गया। बुआ से मिलकर 15 मिनट बाद बाहर लौटा। बाहर बाइक नहीं मिली। वहां सिलेंडर की गाड़ी खाली हो रही थी। मौके पर मौजूद लोगों से बाइक के बारें में पूछा तो उन्होंने बाइक चोरी होने की बात कही। जिसके बाद हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। फुटेज में नीली शर्ट में एक बदमाश हॉस्पिटल में घूमता हुआ दिखाई दिया। बदमाश पहले हॉस्पिटल कर अंदर आया। फिर गार्ड के पास रुका। फोन पर बात करते करते चंद मिनट में बाहर खड़ी बाइक को चोरी करके ले गया।

Exit mobile version