Site icon Raj Daily News

दिन में चोरी की वारदात करने वाला चोर गिरफ्तार:लोग नहीं देते दिन में ज्यादा ध्यान इस लिए करता दिन में सूने मकान में चोरी, 12 से अधिक चोरी करना किया कबूल

जयपुर के करधनी थाना पुलिस ने एक दर्जन से अधिक चोरी करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी ने करधनी इलाके में 12 से अधिक घरों में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया हैं। आरोपी दिन में ही सूने मकानों में चोरी की वारदात किया करता था। किराये के ऑटो या पदल ही वारदात की जगह पर जाकर घटना को अंजाम दिया करता। डीसीपी वैस्ट अमित कुमार ने बताया कि परिवादी हीरालाल प्रजापत ने एक रिपोर्ट करधनी थाने में दी। जिस में उस ने बतया कि 23 जून को दोपहर 2 बजे वह परिवार के साथ खरीददारी करने के लिये मार्केट गया था। इस दौरान मकान को बंद कर के गए हुए थे। शाम करीब 7 बजे वापिस घर आये और मैन गेट को खोलकर अन्दर गये तो दरवाजों के लॉक टूटे हुये व सामान बिखरा हुआ पाया। घर की आलमारी से बदमाश 3 सोने की चैन,4 जोड़ी चांदी की 4 जोडी बिच्छुडी, चांदी का । मंगलसूत्र, सोने का 1 टीका, सोने की 1 अंगूठी, सोने का 1 छोटा झूमर, चांदी की। जोडी पायजेब, चांदी के 2 कडे, करीब 1 लाख रुपये नकदी चोरी कर ले गए। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने वारदात वाले घर के आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज पर काम करना शुरू किया जिस के बाद पुलिस ने मौके से मिले फुटेज को सर्कुलेट किया जिस से बदमाश अभिजीत कुमावत तक पुलिस पहुंची। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया जिस पर पुलिस ने अभिजीत कुमावत (24) को गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि उस ने करधनी इलाके में 12 से अधिक घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया हुआ हैं।

Exit mobile version