झालावाड़ के खिलाड़ी दिलीप कुमार मालव ने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड कराटे प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीता है। इस उपलब्धि पर जिला ओलिंपिक संघ ने स्वागत समारोह का आयोजन किया। समारोह में राजस्थान ओलिंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। राजस्थान कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल ने की। दिलीप मालव को माला और शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अलीम बेग, ओम पाठक, भगवती प्रसाद, सलीम खान, शरीफ खान, शशि अग्रवाल, विनय जैन, जयपाल यादव, फरीद चौधरी, मुकेश जैन, अविनाश गुप्ता, गुरप्रीत सिंह राणा, संतोष झाला, रणवीर सिंह और रामविलास राठौर सहित कई लोग मौजूद रहे।