Site icon Raj Daily News

दिल्ली-जयपुर की टीम ने किया प्रतापगढ़ जिला अस्पताल का निरीक्षण:सफाई, चिकित्सा सेवाएं और स्टाफ की उपस्थिति की जांच की, व्यवस्थाएं संतोषजनक

de8df527 87a1 4353 8473 1c8dcc9b8b71 1752055205918 DRz7qQ

प्रतापगढ़ जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए दिल्ली और जयपुर से विशेष टीम पहुंची। टीम के साथ पीएमओ डॉ. धीरज सेन और अतिरिक्त सीएमएचओ जगदीप खराड़ी भी मौजूद रहे। टीम ने अस्पताल के सभी वार्डों का दौरा किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। चिकित्सा सुविधाओं और मरीजों को मिल रही सेवाओं की जांच की। स्टाफ की उपस्थिति भी देखी। निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। जांच के लिए मरीजों के परिजनों को कुछ समय के लिए वार्डों से बाहर भेजा गया। इससे टीम को बिना किसी बाधा के निरीक्षण करने में मदद मिली। पीएमओ डॉ. धीरज सेन ने बताया कि टीम को अस्पताल की व्यवस्थाएं संतोषजनक मिलीं। मैनपावर की कमी के बावजूद कार्यप्रणाली अच्छी पाई गई। टीम जल्द ही विचार-विमर्श कर आवश्यक मानव संसाधन और स्टाफ की कमी को पूरा करेगी।

Exit mobile version