Site icon Raj Daily News

दिल्ली में जीत की खुशी में पाली में बीजेपी की:जमकर डीजे पर झूमे, लगाए भाजपा जिंदाबाद के नारे

1000789120 1739026373 UjHr1f

दिल्ली चुनाव में भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिलने की खुशी में शनिवार शाम को शहर के सूरजपोल चौराहे पर भाजपाई एकत्रित हुए। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई और कई कार्यकर्ता डीजे पर झूमते नजर आए। यहां भाजपाइयों का उत्साह देखने लायक था। प्रवक्ता तिलोक चौधरी ने बताया कि 26 साल बाद दिल्ली मे जोश-उत्साह के साथ व भारी बहुमत से भाजपा सरकार बन रही है। इस मौके बीजेपी जिलाध्यक्ष सुनिल भंडारी, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, पूर्व न्यास अध्यक्ष संजय ओझा, लालूभाई प्रतिमानी, जिला उपाध्यक्ष सुरेश चौधरी, नारायण कुमावत, नरेश ओझा, पुखराज पटेल, किसान मोर्चा अध्यक्ष दिग्विजय सिंह राठौर, पूर्व उप जिला प्रमुख नवल किशोर, भंवर चौधरी, मंडल अध्यक्ष सुरेश पंवार, पुखराज बंजारा, मानवेंद्र सिंह भाटी, नरपत दवे, मुकेश नाबरिया, श्याम बंजारा, बहादुर सिंह, कार्तिक सिह, राहुल मेवाड़ा, कल्याण सिंह, विकास बुबकिया सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version