24671e0c 6f34 4f13 a39b 04f261cdaff7 1751533349 3Xpwkj

एक्ट्रेस सारा अली खान पहली बार डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में काम कर रही हैं। वह कहती है कि दादा की फिल्में देखकर बड़ी हुई हैं और इसका हिस्सा बनना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है। वहीं ‘लूडो’ के बाद अनुराग के साथ दूसरी बार काम कर रहे आदित्य रॉय कपूर कहते हैं कि दादा के साथ काम करना हर दिन एक मजेदार चुनौती होती है। हाल ही में सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर ने दैनिक भास्कर से बातचीत की। इस दौरान दोनों ने फिल्म,अपने किरदार के अलावा यह भी बताया कि हार्टब्रेक को कैसे डील करते हैं। सवाल- जब आपको किरदार के बारे में बताया गया तब आपको क्या चीज अच्छी लगी? जवाब/सारा अली खान- जब अनुराग सर ने बताया कि यह फिल्म म्यूजिकल है। तभी मेरी इसमें दिलचस्पी बढ़ गई। उनकी फिल्मों का म्यूजिक बहुत कमाल का होता है। अनुराग सर के साथ काफी समय से काम करना चाहती थी। उनकी फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं। इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। सवाल- फिल्म में किस तरह का किरदार आप का है? जवाब/सारा अली खान- इस फिल्म में बहुत ही सरल और सहज लड़की का किरदार है। वह एक ऐसी लड़की है, जो अपनी जिंदगी को समझने की कोशिश कर रही है। फिल्म में मेरा किरदार मेरे अब तक निभाए गए किरदारों से काफी अलग है। इस तरह का किरदार मैंने कभी नहीं निभाया और इसका हिस्सा बनकर गर्व महसूस हो रहा है। सवाल- ‘लूडो’ के बाद अनुराग बसु ने अपनी फिल्म में दोबारा मौका दिया, क्या कहना चाहेंगे? जवाब/आदित्य रॉय कपूर- मैं दादा (अनुराग बसु) के साथ हमेशा काम करना चाहता हूं। जब उन्होंने मुझे कहानी सुनाई, तो मेरा किरदार बहुत मजेदार लगा। उनके साथ काम करना हर दिन एक मजेदार चुनौती थी। सवाल- किरदार में सबसे अच्छी और मुश्किल क्या चीज लगी? जवाब/आदित्य रॉय कपूर- फिल्म में मेरा अप्रत्याशित किरदार है। वह उल्टी सीधी हरकतें करता रहता है। आज कल के दौर में जैसा प्यार होता है, कुछ इस तरह का किरदार है। इसे निभाना बहुत अच्छा रहा। मुश्किल कुछ नहीं रहा। सवाल- आज के प्यार के दौर को किस तरह से देखते हैं? जवाब/आदित्य रॉय कपूर- प्यार जिंदगी में एक ऑक्सीजन की तरह है। बिना इसके अच्छी जिंदगी नहीं जी सकते, फिर चाहे पेरेंट्स के लिए हो, पालतू जानवरों के लिए हो या फिर देश के प्रति प्रेम हो। सवाल- आपके किरदार में ऐसी क्या खास बात लगी, जिसने दिल को छू लिया हो और सबसे मुश्किल क्या चीज क्या लगी? जवाब/सारा अली खान- यह एक ऐसी लड़की है, जो अपनी जिंदगी को तलाशती है। यह ऐसा किरदार, जिससे लोग रिलेट करेंगे। कहीं ना कहीं यह किरदार मेरे रियल लाइफ से बहुत मिलता जुलता है। मैं रियल लाइफ में बहुत बातूनी और बिंदास लड़की हूं। जो मुझे कहना है उसे कहने से संकोच नहीं करती। सीन में ड्रिंक करना बहुत मुश्किल लगा। सवाल- शूटिंग के दौरान सेट पर आपको क्या अच्छा लगा? जवाब/सारा अली खान- सेट पर मेरा पहला दिन फातिमा सना शेख और आदित्य राय कपूर के साथ ही था। इनके साथ काम करना बहुत कंफर्टेबल रहा। अनुराग सर की फिल्मों की शूटिंग की खासियत यह होती हैं कि बिल्कुल घर जैसा माहौल रहता है। यह बहुत ही मजेदार अनुभव था। सवाल- हार्टब्रेक सबकी लाइफ में हुआ है, आप दोनों इसे कैसे डील करते हैं? जवाब/सारा अली खान- मैं कहीं भी घूमने निकल जाती हूं। आदित्य रॉय कपूर- मैं पहले ही साफ सफाई कर देता हूं। किसी चीज को संभालकर नहीं रखता। जो भी गिफ्ट या चीज मिला होगा, उसको निकाल देता हूं।

Leave a Reply