धौलपुर के मयूरी विशेष स्कूल में दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन प्रजापति ब्रह्म कुमारी दिव्यांग सेवा आबूरोड की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आर.एस. गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दिव्यांग सेवा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बी.के. सूर्यमणि ने बताया कि मेडिटेशन, सामूहिक खेलकूद, नृत्य और व्यायाम जैसी गतिविधियों से दिव्यांग बच्चों का समग्र विकास संभव है। इन गतिविधियों से न केवल उनका शारीरिक विकास होता है, बल्कि उनमें टीम भावना और आपसी सहयोग की भावना भी जागृत होती है। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के देवेंद्र कुमार ने राज्य सरकार की दिव्यांगजन कल्याण योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। संस्था की संचालिका मधु गर्ग ने विद्यालय की वर्तमान गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। दिव्यांग सेवा के प्रतिनिधियों शोभित भाई, पियूष भाई, कपिल भाई, सरिता बहन और संगीता बहन ने भी अपने विचार साझा किए। समारोह में दिव्यांग सेवा अभियान के सदस्यों को माला, शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिवशंकर गर्ग, रामकुमार गर्ग, नरेंद्र तोमर, मुकेश रावत, राघवेंद्र, मुक्ति त्यागी और रेनू सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।